उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आज भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, कई इलाकों में हिमस्खलन की आशंका - देहरादून न्यूज

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही जिन स्थानों पर बर्फबारी होने के बाद रास्ते बंद होने की संभावना है, वहां पहले ही संबंधित विभागों को बर्फ हटाने के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं.

uttarakhand
मौसम

By

Published : Jan 15, 2020, 7:45 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 7:11 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है. ऐसे में मौसम विभाग ने 16 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ही 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. साथ ही पर्वतीय इलाकों में हिमस्खलन होने की संभावना भी जताई गई है.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में जहां 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी होने का आशंका है तो वहीं, कुछ इलाकों में हिमस्खलन की संभावना भी जताई गई है.

पढ़ें- मकर संक्रांति: श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

इसके अलावा नैनीताल, अल्मोड़ा, टिहरी, पौड़ी और उधम सिंह नगर जिले में 16 जनवरी को भारी बारिश हो सकती है. वहीं, देहरादून और आसपास के इलाकों में भी तेज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. बारिश और बर्फबारी के बाद एक बार फिर उत्तराखंड में ठंड बढ़ने के आसार है.

पढ़ें- कुमाऊं में घुघुतिया त्योहार की धूम, पर्व की ये है रोचक कथा

मौसम के विभाग की चेतवानी के देखते हुए शासन और प्रशासन अलर्ट पर है. जिन स्थानों पर बर्फबारी होने के बाद रास्ते बंद होने की संभावना है, वहां पहले ही संबंधित विभागों को बर्फ हटाने के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Jan 16, 2020, 7:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details