देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है. ऐसे में मौसम विभाग ने 16 जनवरी को प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ही 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. साथ ही पर्वतीय इलाकों में हिमस्खलन होने की संभावना भी जताई गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में जहां 2500 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में भारी बर्फबारी होने का आशंका है तो वहीं, कुछ इलाकों में हिमस्खलन की संभावना भी जताई गई है.
पढ़ें- मकर संक्रांति: श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़