विकासनगर: उत्तराखंड में कुदरत का कहर जारी है. राज्य के अनेक हिस्से इससे जूझ रहे हैं. राजधानी देहरादून भी इससे अछूती नहीं है. देर रात को हुई भारी बारिश के चलते राजधानी देहरादून के कालसी-चकराता मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा आने से मार्ग यातायात पर असर पड़ा. मलबा के चलते दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रूक गई. कई घंटों तक मार्ग न खुलने के कारण यात्री बेहाल रहे.
जौनसार बावर की लाइफलाइन कहे जाने वाले कालसी-चकराता मोटर मार्ग देर रात भारी बारिश के चलते जनजीवन पर इसका असर पड़ा. जगह-जगह मलबा आने से मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. इसके कारण इस मार्ग पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई.