उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर: कालसी-चकराता मार्ग पर भूस्खलन के कारण घंटों बाधित रहा यातायात - विकासनगर न्यूज

कालसी-चकराता मोटर मार्ग देर रात भारी बारिश के चलते जगह-जगह मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया.

यातायायत

By

Published : Aug 31, 2019, 12:44 PM IST

विकासनगर: उत्तराखंड में कुदरत का कहर जारी है. राज्य के अनेक हिस्से इससे जूझ रहे हैं. राजधानी देहरादून भी इससे अछूती नहीं है. देर रात को हुई भारी बारिश के चलते राजधानी देहरादून के कालसी-चकराता मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा आने से मार्ग यातायात पर असर पड़ा. मलबा के चलते दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रूक गई. कई घंटों तक मार्ग न खुलने के कारण यात्री बेहाल रहे.

कालसी-चकराता मार्ग पर मलबा आने से यातायायत प्रभावित.

जौनसार बावर की लाइफलाइन कहे जाने वाले कालसी-चकराता मोटर मार्ग देर रात भारी बारिश के चलते जनजीवन पर इसका असर पड़ा. जगह-जगह मलबा आने से मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया. इसके कारण इस मार्ग पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह से लड़खड़ा गई.

यह भी पढ़ेंः दारोगा भर्ती घोटाला: CBI कोर्ट में दर्ज हुए डीजीपी अनिल रतूड़ी के बयान

विकासनगर से चकराता की ओर जाने वाले चकराता से विकासनगर की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. साथ ही बालवीर मार्ग भी बाधित होने के यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई. चापनू के पास भी यही स्थिति रही.

बाद में कई घंटों की मशक्कत के बाद वाहनों को वहां से निकाला गया. मार्ग को सुचारु करने में लोक निर्माण विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. जेसीबी लगाकर मार्ग यातायात के लिए सुचारू किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details