विकासनगर: सोमवार शाम जौनसार बावर और चकराता सहित आसपास की इलाकों में जमकर बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. वहीं, काश्तकारों के चेहरे भी खुशी से खिल उठे हैं.
बता दें कि जौनसार बावर के चकराता सहित आसपास के इलाके में सोमवार शाम जमकर बारिश हुई. कई दिनों से चटक धूप से बेहाल लोगों को बारिश के बाद बड़ी राहत मिली. स्थानीय लोगों ने कहा कि बारिश होने से मौसम बहुत ही खुशनुमा हो गया है.