उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में जमकर बरसे मेघा, लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत - झमाझम बारिश से गर्मी से राहत

राजधानी देहरादून में बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया है. लोगों को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली है. देहरादून के अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

dehradun rain
देहरादून बारिश

By

Published : Jul 2, 2021, 8:28 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में मॉनसून दस्तक दे चुका है. शुक्रवार को देहरादून में अचानक मौसम का मिजाज बदला और जोरदार बारिश हुई. बारिश के बाद जहां तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं पलटन बाजार में दुकानों के अंदर बारिश का पानी आने से व्यापारियों को थोड़ी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा.

शुक्रवार को देहरादून में पूरे दिन आंशिक रूप से बादल छाए हुए थे. साथ ही धूप भी खिली हुई थी, लेकिन शाम होते-होते आसमान पूरी तरह बादल से गिर गया और गर्जन के साथ बारिश शुरू हो गई. वहीं, बारिश होने से तापमान में लगभग 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई. बारिश के बाद दून का अधिकतम तापमान 32 डिग्री से लुढ़क कर 26 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. ऐसे में दूनवासियों को उमस भरी गर्मी से अब काफी हद तक राहत मिली.

ये भी पढ़ेंःYELLOW ALERT: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बारिश की आशंका, मैदान में रहेगी उमस

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश के पहाड़ी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विशेषतौर पर नैनीताल, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश हो सकती है. उधर, देहरादून के पलटन बाजार के व्यापारियों के लिए यह बारिश मुसीबत बनकर आई है. बारिश के चलते पलटन बाजार की कई दुकानों में पानी भर गया था. यहां पर स्मार्ट सिटी लिमिटेड का कार्य जारी है, जिसका काम अधूरा पड़ा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details