उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आज मौसम बदल सकता है करवट, भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट - मौसम विभाग उत्तराखंड,भारी बारिश उत्तराखंड,उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखंड में आज से मौसम करवट ले सकता है. प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मौसम के मिजाज बदलने से आम जन को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि चेतावनी.

By

Published : Feb 26, 2019, 8:28 AM IST

देहरादूनः प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के आठ जिलों में आज से भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. अन्य इलाकों में बारिश के बौछार के साथ ओले गिरने का पूर्वानुमान है. वहीं, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शासन ने सभी जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.


देवभूमि में एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक आज रात से देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, चंपावत और पिथौरागढ़ के ज्यादातर इलाकों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही इन जिलों में भारी ओलावृष्टि भी हो सकता है.


वहीं, मौसम विभाग के चेतावनी को देखते हुए शासन स्तर पर सभी जिलाधिकारियों को सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं. बारिश और ओलावृष्टि से लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details