देहरादून:उत्तराखंड में भारी बारिश ने लोगों की आफत बढ़ा दी है. लगातार बारिश और भूस्खलन से कई संपर्क मार्ग बाधित हो रहे हैं. जिससे लोगों आए दिन जूझना पड़ रहा है. वहीं प्रदेश में नदी नाले उफान पर बह रहे हैं. कई जगह नदी नालों के भूकटाव से गांव को खतरा पैदा हो गया है. साथ ही कई लोगों को जान तक गंवानी पड़ी है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी लोगों को बारिश से राहत मिलने वाली नहीं है. टिहरी के घनसाली के बूढ़ाकेदार में भारी बारिश से चार मकान जमींदोज हो गए.
भारी बारिश से गंगोत्री हाईवे बंद भारी बारिश को लेकर अलर्ट:उत्तराखंड मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं मौसम विभाग ने अन्य जिलों में भी भारी बारिश का अंदेशा जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.
पढ़ें-देहरादून में उफनते नाले में बहा व्यक्ति, पुलिया पार करते समय हुआ हादसा, सर्च ऑपरेशन जारी
उत्तरकाशी में कई संपर्क मार्ग बाधित:उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक के सरनौल गांव के नीचे भारी भूस्खलन के कारण आवासीय भवन खतरे में आग गए हैं. गांव के नीचे से हो रहे भूस्खलन के कारण कुछ घरों में दरारें आ गई हैं. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल का कहना है कि भूस्खलन की जद में आने वाले गांव का भूगर्भिक सर्वेक्षण कराने की कार्रवाई की जाएगी.
भारी बारिश से गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे बंद:भारी बारिश के कारण जगह-जगह मलबा गिरने से गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार बाधित हो रहा है. गंगोत्री हाईवे बंदरकोट समेत चार स्थानों पर बाधित हो गया है. यमुनोत्री राजमार्ग सिल्क्यारा और अन्य स्थानों पर अवरुद्ध है. जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.
चमोली में भारी बारिश से कई संपर्क मार्ग बाधित:वहीं भारी बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग के पास सड़क पर मलबा गिरने से बाधित हो गया है. जिससे हाईवे के दोनों ओर कई वाहन फंसे हुए हैं.