उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कहर बरपा रही बारिश, मलबा और बोल्डर गिरने से कालसी चकराता मोटर मार्ग बाधित, टिहरी में जनजीवन अस्त-व्यस्त

टिहरी में भारी बारिश से बच्चों का स्कूल जाना दूभर हो गया है. जिसके बाद अभिवावकों ने स्कूल प्रशासन से अधिकारों का प्रयोग करके अवकाश घोषित करने की मांग की है. वहीं दूसरी ओर भारी बारिश से मलबा आने से कालसी चकराता मोटर मार्ग बाधित हो गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 18, 2023, 9:47 AM IST

Updated : Aug 16, 2023, 1:59 PM IST

मलबा और बोल्डर गिरने से कालसी चकराता मोटर मार्ग बाधित

देहरादून:टिहरी में तेज बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सबसे ज्यादा दिक्कतें हैं स्कूल जाने वाले बच्चों को उठानी पड़ रही है. वहीं अभिभावकों का कहना है कि जिस दिन बारिश होती है, उस दिन स्कूल प्रशासन को अपने अधिकारों का प्रयोग करके अवकाश देना चाहिए. ताकि छोटे बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत ना हो. क्योंकि पहाड़ों की भौगोलिक स्थिति मैदानी क्षेत्रों से अलग होती हैं. इसलिए स्कूलों इस दिशा में फैसला लेना चाहिए.

कालसी चकराता मोटर मार्ग पर आया मलबा

डीएम ने अधिकारियों को किया निर्देशित:टिहरी में तेज बारिश के चलते मसूरी बाईपास रोड बंद हो गई है. जिसके बाद सड़क खोलने के लिए मौके पर जेसीबी मशीन भेजी गई है. वहीं टिहरी डीएम मयूर दीक्षित में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह बारिश में अलर्ट रहें और कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त की गई हैं. साथ ही डीएम ने सभी अधिकारियों अपना मोबाइल फोन ऑन रखने को कहा है. जिससे लोगों को समय रहते राहत पहुंचाई जा सकें.
पढ़ें-केदारनाथ जा रहे चार श्रद्धालु भटके रास्ता, SDRF टीम बनी 'देवदूत'

कालसी चकराता मोटर मार्ग बाधित:उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में जौनसार बाबर की लाइफ लाइन कही जाने वाला कालसी चकराता मोटर मार्ग जगह-जगह बंद हो गया है. मार्ग पर मलबा और बोल्डर आने से बाधित हो गया है. जिसके चलते जगह-जगह वाहन फंसे हुए हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोक निर्माण विभाग साहिया के सहायक अभियंता राधिका शर्मा ने बताया कि चार मशीनें मौके पर भेज दी गई है. लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते मार्ग खोलने में दिक्कत पैदा हो रही है.

कोटद्वार में बारिश बनी आफत

कोटद्वार में बारिश से नदी नाले उफान पर:पौड़ी में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. भारी बारिश से जनपद में सभी नदियां उफान पर बह रही हैं. भारी बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग 119/534 लगातार बाधित हो रहा है. नेशनल हाईवे-534 कोटद्वार दुगड्डा के मध्य यात्री फंसे हुए हैं. जनपद में अब तक 10 पेयजल योजना बाधित हुई हैं. साथ ही जिले में लोक निर्माण विभाग की 30 मार्ग बंद हैं, पीएमजीएसवाई के 13 मार्ग और एक राज्य मार्ग, दो मुख्य जिला मार्ग, 27 ग्रामीण क्षेत्रों के मार्ग बाधित होने से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.

श्रीनगर में धन सिंह रावत ने किया निरीक्षण:प्रदेश के स्वास्थ्य व शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर में अलकनंदा नदी पर रेलवे द्वारा तैयार नवनिर्मित मोटर पुल व अल्केश्वर घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से अल्केश्वर घाट को नुकसान न पहुंचे, इसके लिए सुरक्षात्मक कदम उठाए जाएंगे. साथ ही कहा कि जीजीआईसी में निर्माण कार्यों के लिए दो करोड़ की धनराशि जारी कर दी गई है. वहीं अलकनंदा किनारे सुरक्षा दीवार के लिए 8 करोड़ रुपए दिए हैं.धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर के 8 स्कूल मॉडल स्कूल के रूप में विकसित होंगे. इस दौरान उन्होंने पौध रोपण भी किया.

Last Updated : Aug 16, 2023, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details