देहरादून: उत्तराखंड में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. बीती देर रात से हो रही बारिश की वजह से यहां जनजीवन पूरी-तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है. भारी बारिश की वजह से जहां राजधानी देहरादून में रिस्पना और बिंदाल नदी उफान पर है तो वहीं, पहाड़ी में भूस्खलन की वजह से कई मोटर मार्ग बंद पड़े हुए हैं.
भारी बारिश से राजधानी बेहाल:
- राजधानी देहरादून में बीती रात से लगातार हो रही बारिश के चलते बरसाती नदियां उफान पर हैं.
- रिस्पना और बिंदाल नदी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है.
- नदियों किनारे बने तमाम घरों में पानी घुस गया है.
- जीएमएस रोड स्थित लेन नंबर सात मोहित नगर में भी पुश्ता टूटने से कई घरों में पानी घुस गया.
- कई इलाकों में बिजली की तारें टूट गई हैं. दून के कई क्षेत्रों में आधी रात से बिजली आपूर्ति भी बाधित है, जिसके चलते पानी की आपूर्ति भी नहीं हो सकी.
- देहरादून के प्राचीन मंदिर टपकेश्वर महादेव के नीचे से बहने वाली तमसा नदी भी पूरे उफना पर है. तमसा नदी का ये रौद्र रूप कई सालों बाद देखने को मिला है.
- इसके साथ ही बारिश से दून स्कूल की दीवार गिर गई है.
गंगा का जल स्तर बढ़ा
पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश के कारण मैदानी इलाकों में बहने वाली नदियों का जल स्तर भी बढ़ गया है. हरिद्वार में गंगा खतरे के निशान से 600 सेमी नीचे बह रही है.
पढ़ें-दून में बारिश का रौद्र रूप: उफान पर रिस्पना-बिंदाल, दून स्कूल की गिरी दीवार
कैम्पटी फॉल का रौद्र रुप
पहाड़ों में भी बारिश का रौद्र रुप देखकर लोग डरे हुए हैं. पर्यटन स्थल कैम्पटी फॉल में रविवार तड़के से एकाएक पानी बढ़ने से फॉल के शोर से लोग दहशत में हैं. पानी के साथ आया मलवा व बजरी मुख्य झरने के नीचे बनी झील में भर गया है. जिससे आसपास की दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है.
बदरीनाथ हाईवे बंद
इस पहाड़ों पर सफर करना किसी खतरें कम नहीं है. चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे भी भूस्खलन की वजह से बंद पड़ा हुआ है.