उत्तराखंड में बारिश से बेहाल हुई जिंदगी देहरादून: देवभूमि में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. जिससे कहीं मौसम ने अपना कहर बरपाया है, तो कहीं गर्मी के दिनों में ठंड का अहसास कराया है. इसके अलावा लोगों को जलभराव की समस्या से भी दो चार होना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने देहरादून में अगले 1 घंटे तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. साथ ही नदी नालों के आसपास रह रहे लोगों को भी सावधान रहने की सलाह दी है.
देहरादून में एक घंटे में 90 मिमी बारिश हुई केदारनाथ धाम में मौसम खराब:आज राजधानी में सुबह 11 बजे से भारी बारिश हो रही है, जो कि 6 जुलाई तक जारी रहेगी. मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग ने इन जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा है. वहीं दूसरी ओर केदारनाथ धाम में मौसम इन दिनों पूरी तरह से खराब है, लेकिन फिर भी भारी संख्या में यात्री यहां दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं.
केदारनाथ हाईवे पर देर रात हुआ भूस्खलन:बता दें कि पहाड़ों में बारिश होने से जगह-जगह पहाड़ियां भी दरक रही हैं. केदारनाथ हाईवे पर देर रात भारी बारिश के कारण फाटा के निकट चंडिका धार में पहाड़ी से भूस्खलन हो गया है. जिससे भारी मात्रा में मलबा गिर गया है. इस बीच एक वाहन भी मलबे की चपेट में आ गया और वहीं फंस गया. गनीमत रही कि वाहन सवार यात्रियों को किसी भी प्रकार की चोटें नहीं आई हैं.
देहरादून की सड़कें बनी तालाब. पहाड़ी क्षेत्रों में लैंडस्लाइड की संभावना:मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अन्य जिलों के ज्यादातर क्षेत्रों में लाइट से मोड्रेड रेन देखने को मिल सकती है. आज देहरादून में 90mm की बारिश देखने को मिली है. उन्होंने बताया कि भारी बारिश को देखते हुए टिहरी, देहरादून और पौड़ी जिला के पहाड़ी क्षेत्रों में लैंडस्लाइड की भी संभावना बनी हुई है. 7 और 8 तारीख को बारिश में थोड़ी कमी आएगी, लेकिन उसके बावजूद प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में मध्यम बारिश का दौर बना रहेगा.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी, श्रद्धालुओं को मौसम के आधार यात्रा में आने का सुझाव
देहरादून में पानी में तैरते नजर आए वाहन:पिछले 10 सालों से विवाद में रहने वाली रिस्पना से आईएसबीटी तक कि हरिद्वार बायपास रोड चौड़ीकरण का मामला हाल ही में सुलझा था और रिस्पना पुल से आईएसबीटी तक सड़क चौड़ीकरण का काम हुआ था. ऐसे में लोगों को उम्मीद थी कि इस सड़क पर होने वाली तमाम समस्याओं से निजात मिलेगी, लेकिन सड़क चौड़ीकरण के बाद हुई पहली बारिश में किए गए पूरे काम की पोल खुल गई है. दरअसल आकाशवाणी दूरदर्शन केंद्र के सामने हर बारिश की तरह आज सुबह हुई बारिश से सड़क तालाब में तब्दील हो गई है. जिससे तमाम दोपहिया वाहन जलभराव के चलते पानी में तैरने नजर आए.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में शंभू नदी पर बन रही खतरनाक झील, कपकोट विधायक ने 'खतरे' से सरकार को कराया अवगत