देहरादून:उत्तराखंड में अभी लोगों को बारिश से निजात मिलने वाली नहीं है. मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान जताया है. देहरादून मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी बारिश का फिर से रेड अलर्ट जारी किया गया है. रेड अलर्ट बागेश्वर,पौड़ी, देहरादून, उधम सिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़, टिहरी जिलों के लिए जारी किया गया है. मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश का अंदेशा जताया है.
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट:भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने सभी अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं. उत्तराखंड के कई हिस्सों में देर रात से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 23 और 24 अगस्त को प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना है. लिहाजा भारी बारिश को देखते हुए तमाम जिले के जिलाधिकारी और रेस्क्यू टीम को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.
पढ़ें-भारी बारिश से नैनीताल जिले में 500 परिसंपत्तियों और 40 करोड़ से अधिक का नुकसान, डीएम ने जारी किए आंकड़े
भारी बारिश से बढ़ सकती हैं लोगों की परेशानियां:इसके साथ ही चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं से भी मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग ने अपील की है कि वह तेज बारिश में सफर ना करें.उत्तराखंड में इस बार मानसून ने भारी तबाही मचाई हुई है. लगातार हो रही बारिश की वजह से मार्ग जगह-जगह लगातार बाधित हो रहे हैं. कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कटा हुआ है. इतना ही नहीं नदी नाले उफान पर बह रहे हैं. ऐसे में दो दिन और बारिश लोगों को परेशानियों को बढ़ा सकती है.
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बाधित:ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-58 चमोली जिले के पुरुसाडी के बीच बाधित हो गया है. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार पुरुसाडी में करीब 250 मीटर मार्ग का हिस्सा लगातार धंस रहा है. पुलिस ने एहतियातन बरतते हुए यातायात रोक दिया है. वहीं एसडीआरएफ और उत्तराखंड पुलिस ने बीती रात टिहरी गढ़वाल जिले में ढालवाला एसबीआई बैंक के पास नाले में फंसे दो वाहनों को रेस्क्यू कर लिया है.
गौर हो कि ऋषिकेश और उसके आस पास के क्षेत्रों में बारिश का कहर जारी है. बीती रात में भारी बारिश होने की वजह से ढालवाला क्षेत्र एसबीआई बैंक के सामने कुछ वाहन पानी में फंस गए थे,जहां एसडीआरएफ टीम द्वारा सभी फंसे वाहन को सुरक्षित निकाल लिया गया.भारी बारिश की वजह से जगह जगह जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है.जंगलों से भी पानी सड़कों पर बह रहा है. बीती रात ढालवाला के एसबीआई बैंक के सामने सड़क पर पानी और मालबा आ गया. जिसकी वजह से सड़क से गुजर रही दो कारें फंस गई थी, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया