उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अगले 24 घंटे में उत्तराखंड में जमकर होगी बारिश, इन जिलों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट - काशीपुर

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के तहत अगले 24 घंटों प्रदेश के कई पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भारी बारिश हो सकती है.

भारी बारिश के कारण सड़कों पर हुआ जलभराव

By

Published : Jul 26, 2019, 11:20 PM IST

Updated : Jul 27, 2019, 12:05 AM IST

देहरादून: सूबे की राजधानी देहरादून में शुक्रवार दोपहर से लगातार बारिश जारी है. इस बारिश से सड़क पर हुए जलभराव के कारण शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं काशीपुर में भी हो रही भारी बारिश के कारण कांवड़ियों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है.

भारी बारिश के कारण सड़कों पर हुआ जलभराव

देहरादून
शहर में हुई तेज बारिश ने एक बार फिर नगर निगम के जलभराव से निपटने के सभी दावों की पोल खोलकर रख दी है. महज कुछ घंटों की बारिश में ही शहर के कई मुख्य मार्गों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है. जिससे शहरवासियों को आवाजाही में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पढे़ं-उत्तराखंड के लोकगीतों को नई पहचान दे रहे युवा, कार्यक्रम में पहाड़ी गानों और डांस से बांधा समां

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से जारी पूर्वानुमान के तहत अगले 24 घंटों में प्रदेश के कई पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में प्रदेश भर में ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून, हरिद्वार नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत, चमोली और टिहरी जनपद में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है.

काशीपुर
काशीपुर में भी बारिश के चलते जलभराव की स्थिती पैदा हो गई है. जलभराव के चलते कांवड़ियों को नालियों की वजह से सड़कों पर आए गंदे पानी के बीच से गुजरकर जाना पड़ रहा है. जिसके बाद नगर निगम के दावों की कलई खुल गई है.

वहीं काशीपुर नगर निगम मेयर ऊषा चौधरी ने सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद होने की बात कही. उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा लगातार नालियों की साफ-सफाई की जा रही है.

Last Updated : Jul 27, 2019, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details