उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सावधान! 15 जुलाई तक उत्तराखंड में तेज बारिश का अलर्ट, बढ़ सकती हैं मुश्किलें - बारिश

देहरादून मौसम विज्ञान की ओर से आगामी 15 जुलाई तक प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी, पौड़ी देहरादून और हरिद्वार जनपद शामिल हैं.

देहरादून में भारी बारिश

By

Published : Jul 11, 2019, 3:02 PM IST

Updated : Jul 11, 2019, 7:46 PM IST

देहरादून: राजधानी में आज भारी बारिश शुरू हो गई है. इस तेज बारिश ने आम जनता की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. बारिश के कारण कई सड़कों में जलभराव की स्थिति पैदा हो चुकी है. जिसकी वजह से सड़कों पर जाम की समस्या बनी हुई है.

प्रदेश में मानसून से दस्तक दे दी है. देहरादून मौसम विज्ञान की ओर से आगामी 15 जुलाई तक प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें नैनीताल, चंपावत, उधम सिंह नगर, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी, पौड़ी देहरादून और हरिद्वार जनपद शामिल हैं.

देहरादून में भारी बारिश

पढे़ं-पंचायत चुनाव में संशोधन की मांग, HC ने राज्य सरकार को भेजा नोटिस

इस दौरान राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. वहीं, दूसरी तरह प्रदेश में हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

Last Updated : Jul 11, 2019, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details