उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में आफत बनकर बरसी बारिश, जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त - Minister of State Karan Vohra

लगातार भारी बारिश के चलते प्रदेश में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. कहीं भू-स्खलन, कहीं जलजमाव तो कहीं नदियों के उफान पर होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

Haldwani
आफत बन कर बरसी बारिश

By

Published : Aug 9, 2020, 6:15 PM IST

हल्द्वानी/डोईवाला/रामनगर:प्रदेश में मॉनसून अपने चरम पर है. ऐसे में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मैदान से लेकर पहाड़ों तक जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मैदानी इलाकों में जलभराव तो पहाड़ी जनपदों से भूस्खलन की खबरें सामने आ रही है. वहीं, हल्द्वानी और डोईवाला में जलभराव के कारण लोगों को भारी दिकक्तों का सामना करना पड़ रहा है. तो उधर, नेशनल हाईवे 121 पर पड़ने वाला धनगढ़ी नाला भी उफान पर है.

बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त.

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, प्रदेश के अधिकांश जनपदों में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है. इस कड़ी में हल्द्वानी के गौलापार इलाके और नकायल गांव के बीच में पड़ने वाली सूखी नदी के उफान पर आने से ग्रामीण अपने घरों पर कैद होने को मजबूर हैं. आलम ये है कि नकायल गांव से कामकाजी, नौकरी पेशा और बीमार बच्चों की हल्द्वानी आवाजाही नहीं हो पा रही है. ऐसे में वह लोग नदी के किनारे पर खड़े होकर जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहे हैं.

डोईवाला में घरों में घुसा पानी.

पढ़े-अदरक को मिला इफको की नैनो कॉपर का साथ, जल्द किसानों तक पहुंचेगी दवा

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई सालों वह सूखी नदी पर पुल बनाने मांग करते आ रहे हैं, लेकिन हालात जस के तस हैं. जिसके चलते हर साल बरसात के मौसम में सूखी नदी ग्रामीणों की जिंदगी की रफ्तार को थाम देती है.

उधर, डोईवाला के बुल्लावाला क्षेत्र में मूसलाधार बारिश ग्रामीणों के लिए आफत बनकर बरसी है. जंगल का सारा पानी गांव में घुस गया है. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय से सरकार और पार्क प्रशासन से पानी को रोकने के स्थायी उपाय की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई भी समाधान नहीं हो पाया है, जिससे ग्रामीणों को हर बरसात में परेशानी झेलनी पड़ती है.

पढ़े-पिथौरागढ़ में बादल फटने से तबाही, तस्वीरों में देखिए मंजर

वहीं, रविवार को राज्यमंत्री करण वोहरा ने भी क्षेत्र का मौका मुआयना किया और ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सामने समस्या को रखा जाएगा और पानी को रोकने के लिए ठोस उपाय किये जाएंगे, जिससे ग्रामीणों को आगे परेशानी का सामना ना करना पड़े.

उफान पर धनगढ़ी नाला.

वहीं, कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-121 पर पड़ने वाला धनगढ़ी नाला भी लगातार बारिश के चलते उफान पर है. ऐसे में प्रसाशन भी काफी मुस्तैद दिखाई दे रहा है. क्योंकि बीते सालों में इस नाले में कई हादसे हो चुके हैं, जिसके कारण सैकड़ों लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.

रविवार को इस बार प्रसाशन ने नाले का उफान देखते हुए वाहनों की आवाजाही को इस मार्ग पर रोक दिया. जिससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली. हालांकि, रामनगर पुलिस और अग्निशमन की टीमें भी लगातार इस क्षेत्र में बनी हुई है. ऐसे में वह मार्ग पर फंसे हुए लोगों को निकालने का कार्य बड़ी मुस्तैदी से कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details