देहरादून:राजधानी देहरादून के क्रॉस रोड (Dehradun Cross Road) स्थित सेंट थॉमस कॉलेज के पास भारी बारिश के चलते जलभराव (Dehradun water logging) की स्थिति उत्पन्न हो गई. जिससे स्कूली छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जलभराव की निकासी ना होने के कारण बनी स्थिति से लोग जूझते हुए दिखाई दिए.
भारी बारिश और जलभराव के बीच बच्चे गंदे पानी के बीच से होकर स्कूल जाते दिखाई दिए. राजधानी देहरादून में सुबह से तेज बारिश हो रही है. तेज बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव हो गया. क्रॉस रोड स्थित सड़क में लोगों को जलभराव (Dehradun water logging) का सामना करना पड़ा. जलभराव के कारण सेंट थॉमस स्कूल जा रहे स्कूली बच्चों और अभिभावकों को भारी परेशानी हुई. स्कूल के सामने गंदे पानी का तालाब बन गया, इससे यातायात में भी समस्या पैदा हो गई. बच्चों और उनके अभिभावकों को गंदे पानी से होकर स्कूल जाने के लिए मजबूर होना पड़ा.
देहरादून क्रॉस रोड हुई जलमग्न. वहीं क्रॉस रोड स्थित मंदिर के पुजारी पंडित रमेश भगोना का कहना है कि बारिश के कारण अक्सर सड़क में जलभराव की स्थिति बन जाती है. उन्होंने कहा कि क्रॉस रोड से रोजाना कई अधिकारी गुजरते हैं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. उन्होंने कहा कि जलभराव होने से बुद्धा चौक और दर्शन लाल चौक की ओर आने जाने वाले लोगों को परेशान होना पड़ता है.
पढ़ें-UTTARAKHAND WEATHER: कुमाऊं के 3 जिलों में भारी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी
बता दें कि उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों में बारिश आफत बनकर बरस रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज (मंगलवार) भी प्रदेश के 3 जिले बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी (Heavy Rain in uttarakhand) जारी की है. इसके अलावा जिले के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. साथ ही नदी-नालों के किनारे और पर्वतीय क्षेत्रों में संवेदनशील इलाकों से से दूर रहने की सलाह दी गई है.