डोईवाला:उत्तराखंड में भारी बारिश से खासा नुकसान पहुंचा है.लगातार हो रही बारिश से डोईवाला विधानसभा के गडुल पंचायत में खदाली गांव में जमीन धंसने से एक घर में दरारें आ गई. जिससे ग्रामीण खौफजदा हैं. तहसील प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घर में रह रहे लोगों को शिफ्ट कर दिया है.
बारिश बनी आफत, डोईवाला में घर में आई दरारें, प्रशासन ने मकान कराया खाली - Heavy rain
Doiwala Khadali Village डोईवाला में भारी बारिश से एक घर में मोटी-मोटी दरारें आ गई. सूचना पर मौके पर पहुंचे लेखपाल ने लोगों को अन्यत्र शिफ्ट करा दिया है. वहीं प्रभावित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 23, 2023, 6:52 AM IST
स्थानीय राधेश्याम का कहना है कि कई सालों से उनका पूरा परिवार गांव में रह रहा है, लेकिन इस बार बारिश से गांव को खतरा पैदा हो गया है. घर में मोटी-मोटी दरारें आ गई हैं और जमीन भी धंसने लगी है. वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा और उचित मुआवजा देने की मांग की है.तहसील प्रशासन की टीम ने क्षेत्र का मौका मुआयना किया और प्रभावित परिवार को अन्यत्र शिफ्ट कर दिया है. ग्राम प्रधान धर्मपाल ने बताया कि खदाली गांव में आधा दर्जन से अधिक परिवार लंबे समय से रह रहे हैं.
भारी बारिश से अचानक राधेश्याम के पक्के मकान में मोटी-मोटी दरारें आ गई और मकान जमीन से धंसने भी लगा है.उन्होंने कहा कि घर रहने लायक नहीं रह गया है. उन्होंने इसकी सूचना तहसील को दी, जिसके बाद लेखपाल ने क्षेत्र का दौरा किया और खतरा बने मकान में रह रहे परिवार को दूसरी जगह शिफ्ट किया. इस घटना के बाद ग्रामीण दहशत में हैं. बता दें कि प्रदेश में भारी बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. इस मानसून सीजन में भारी बारिश से कई लोगों के आशि