विकासनगर: चकराता तहसील के ग्राम लोहारी लोखंडी व आसपास के क्षेत्रों भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश (heavy rain in chakrata) से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. बारिश के चलते गांव के पास बहने वाले बरसाती नाले ने रौद्र रूप धारण कर लिया. नाले के उफान पर आने के कारण कई मवेशी बह गए.
चकराता तहसील क्षेत्र के ग्राम लोहारी में हुई तेज बारिश से गांव के बीचों बीच से होकर गुजरने वाला बरसाती नाला उफान पर आ गया. बरसाती नाले ने उफान पर आने के कारण गांव में काफी तबाही मचाई हुई है. नाले का जलस्तर बढ़ने से कई मवेशी बह गए. साथ ही मिट्टी का कटाव होने से ग्रामीणों के खेत भी खतरे की जद में आ गए. सूचना के बाद चकराता तहसील प्रशासन (Chakrata Tehsil Administration) की टीम मौके पर पहुंची. वहीं कटाव से ग्राम निवासी रतन सिंह, किशन सिंह आदि के भवन खतरे की जद में आ गए हैं.
पढ़ें-एक क्लिक में जानिए उत्तराखंड में आज कैसा रहेगा मौसम
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई साल से नाले की सुरक्षा दीवार बनाए जाने की मांग की गई. लेकिन अभी तक प्रशासन या सिंचाई विभाग ने इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके चलते हर साल ग्रामीणों को नाले के कारण नुकसान उठाना पड़ता है. राजस्व उप निरीक्षक देवेंद्र रावत ने कहा कि नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जा रही है. वहीं एसडीएम चकराता (SDM Chakrata) सौरभ असवाल ने बताया कि कुछ बकरियां मिसिंग हैं और जिसमें पशुपालकों को नियम अनुसार मुआवजा देने का प्रावधान है. वहीं कृषि भूमि के नुकसान का मानकों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा.
श्रीनगर में डूबे घाट:श्रीनगर में रुक- रुक हो रही बारिश के कारण श्रीनगर में अलकनंदा नदी उफान पर है. नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण सभी घाट डूब चुके हैं. वहीं मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, साथ ही लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा है.
बता दें कि उत्तराखंड में मॉनसून की झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो आज भी पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.