देहरादून:उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी जनपदों में गरज के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है. इसके लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने सरकार, शासन और आपदा प्रबंधन विभाग को आज भी सतर्क रहने के लिए कहा है.
उत्तराखंड के मौसम में बड़ा बदलाव: मौसम विज्ञानियों के मुताबिक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते अगले कुछ घंटों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. प्रदेश के सभी जनपदों के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. इसके साथ ही देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जनपदों में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की संभावना है. ओलावृष्टि से 5 डिग्री तक तापमान गिरने की संभावना है, जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. मौसम विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है.