उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बारिश का कहर, 17 और 18 अगस्त के लिए अलर्ट जारी

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों में मौसम से काफी नुकसान पहुंचा है. पहाड़ी और मैदानी जिलों में हो रही बारिश ने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं.

Rain in Uttarakhand
उत्तराखंड में बारिश का कहर,

By

Published : Aug 16, 2020, 3:00 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है. इसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आगामी 17 और 18 अगस्त को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.

देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से 17 और 18 अगस्त को पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर और चमोली के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान कुछ पहाड़ी जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना भी जताई गई है.

ये भी पढ़ें:देवभूमि में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है 'घी त्यार', जानिए क्या है महत्व

वहीं, 17 और 18 अगस्त को प्रदेश के अन्य पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भी हल्की से मध्यम बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकती है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सभी जिलाधिकारियों को सावधानी बरतने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details