देहरादूनःउत्तराखंड में मॉनसूनी बारिश का दौर जल्द थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अगले 5-6 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. इस दौरान जहां कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है तो वहीं, ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक प्रदेश में सितंबर महीने के अंत तक कई स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा. जबकि, पर्वतीय जिले उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और देहरादून के ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई गई है. ऐसे में पहाड़ों की ओर रुख कर रहे लोगों को इस पूरे हफ्ते सावधानी बरतने की जरूरत है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में देर से विदा होगा मॉनसून, अब तक रिकॉर्ड हुई 1071.3 MM बारिश