देहरादून: उत्तराखंड के लोगों की मुश्किलें अभी कम होती नहीं दिख रही है. मौमस विभाग ने 7 अगस्त से एक बार फिर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा बुधवार और गुरुवार को भी राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 7 से 9 अगस्त के बीच प्रदेश के सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना है. कुमाऊं और गढ़वाल के कुछ जिलों में तो भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पहाड़ों में सफर करने से बचना चाहिए, क्योंकि इनती तेज बारिश में पहाड़ों से भूस्खलन का खतरा बना रहता है.