देहरादूनःउत्तराखंड में अगले 24 घंटे भारी गुजरने वाले हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के मद्देनजर Yellow अलर्ट जारी किया है. विशेषकर देहरादून, उत्तरकाशी और हरिद्वार जिले में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक अगले 24 घंटों में विशेषकर देहरादून, उत्तरकाशी और हरिद्वार जिले में भारी बारिश की हो सकती है. ऐसे में भारी बारिश की वजह से पहाड़ी जिलों में भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. वहीं, मैदानी जिलों में जल भराव की स्थिति से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है.