देहरादूनःउत्तराखंड में मॉनसून चरम पर है. ऐसे में प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है. कई जगहों पर बारिश जमकर कहर बरपा रही है. वहीं, बादल फटने और भू-स्खलन कई लोगों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन दुश्वारियां अभी कम नहीं होगी. मौसम विभाग की मानें को आगामी 19 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. उधर, सूबे में एक हफ्ते तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए हैं.
मौसम विभाग की ओर से अगले 48 घंटों में प्रदेश के चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, नैनीताल और पौड़ी जिलों में भारी बारिश का Orange Alert जारी किया गया है. साथ ही स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों में रहने की हिदायत भी दी है.