उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः 7 जिलों में जारी ORANGE ALERT, 19 अगस्त तक रहेगी भारी बारिश - उत्तराखंड में बारिश

मौसम विभाग की ओर से अगले 48 घंटों में प्रदेश के चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, नैनीताल और पौड़ी जिलों में भारी बारिश का Orange Alert जारी किया गया है. साथ ही आगामी 19 अगस्त तक प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट भी जारी किया है.

rain alert in uttarakhand

By

Published : Aug 13, 2019, 8:22 PM IST

Updated : Aug 13, 2019, 8:32 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में मॉनसून चरम पर है. ऐसे में प्रदेश में जमकर बारिश हो रही है. कई जगहों पर बारिश जमकर कहर बरपा रही है. वहीं, बादल फटने और भू-स्खलन कई लोगों की मौत भी हो चुकी है, लेकिन दुश्वारियां अभी कम नहीं होगी. मौसम विभाग की मानें को आगामी 19 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. उधर, सूबे में एक हफ्ते तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही एहतियात बरतने के निर्देश भी दिए हैं.

उत्तराखंड के सात जिलों में Orange Alert जारी.

मौसम विभाग की ओर से अगले 48 घंटों में प्रदेश के चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, नैनीताल और पौड़ी जिलों में भारी बारिश का Orange Alert जारी किया गया है. साथ ही स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों में रहने की हिदायत भी दी है.

ये भी पढे़ंःनैनीताल में पर्यटकों की जान से हो रहा खिलवाड़, आंखें मूंदे बैठा पुलिस-प्रशासन

मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, आगामी 19 अगस्त तक प्रदेश के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. जिससे स्थानीय निवासियों के साथ ही पर्यटकों की मुश्किलें भी बढ़ सकती है. इस दौरान मैदानी इलाकों में बाढ़ की स्थिति भी पैदा हो सकती है.

वहीं, पहाड़ी इलाकों में भू-स्खलन लोगों के लिए मुसीबत का सबब भी बन सकता है. उधर, मौसम विभाग ने आम जनता को एतिहात बरतने के निर्देश जारी किए हैं. साथ ही प्रशासन को भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है.

Last Updated : Aug 13, 2019, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details