देहरादून: उत्तराखंड में मानसूनी बारिश लगातार कहर बरपा रही है. तो वहीं उत्तराखंड मानसून विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के पहाड़ी और 7 मैदानी जिलों में अगले 36 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक राजधानी देहरादून, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, नैनीताल, पौड़ी और चमोली में भारी से भारी बारिश होने का अनुमान है.
वहीं, सोमवार को कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग ऐलागाड़ और दोबाट में पहाड़ी से मलबा आने की वजह से बंद हो गया, जिससे कैलाश मानसरोवर यात्रा के 14वें दल के 58 यात्री कई घंटे तक फंसे रहे. उधर, थल-मुनस्यारी सड़क भी बोल्डर गिरने से तीन जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया.