उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सूबे में मानसून की दस्तक, अगले 48 घंटे पड़ सकते हैं भारी - चमोली बारिश

उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही 48 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिसके बाद आपदा प्रबंधन विभान ने सभी जिलों में एसडीआरएफ टीमों को सतर्क रहने के लिए कहा है.

डिजाइन इमेज

By

Published : Jun 25, 2019, 9:03 AM IST

Updated : Jun 25, 2019, 4:14 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड ने मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम वैज्ञानिकों ने राजधानी देहरादून समेत कई पहाड़ी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. उधम सिंह नगर, नैनीताल, पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावनाएं जताई है. जिसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग ने इन जिलों में एसडीआरएफ को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.

पढे़ं- डराने लगा प्री-मानसूनः अल्मोड़ा में एक मकान क्षतिग्रस्त, कई मवेशी बहे

48 घंटे की चेतावनी के बाद सभी जिलाधिकारियों अपने-अपने जिले में संबंधित विभागों के अधिकारियों और नौडल अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले 24 घंटों में प्रदेश के पिथौरागढ़, नैनीताल, टिहरी और रुद्रप्रयाग जनपद में तेज बारिश होने की पूरी संभावना हैं. वहीं, राजधानी देहरादून की बात करें तो सुबह से ही यहां आसमान में बदल छाए हुए थे. ऐसे में दोपहर बाद देहरादून में बरसात शुरू हो गई थी. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली.

मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल

भारी बारिश की चेतावनी के आपदा प्रबंधन विभाग ने उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन पर रोक लगा दी है. साथ ही सभी यात्रा मार्ग बाधित होने की स्थिति में मार्ग को तत्काल खुलवाने के निर्देश जारी किए हैं. इस दौरान किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं करने के लिए कहा है.

Last Updated : Jun 25, 2019, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details