मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में गुरुवार को मौसम पल-पल बदलता नजर आया. शहर में सुबह हल्की धूप, तो दिन में बूंदाबांदी और दोपहर बाद जमकर ओलावृष्टि हुई. जिसके बाद शहर ओलों की सफेद चादर से ढक गया.
मसूरी में गुरुवार को मौसम का मिजाज बदला. सुबह हल्की धूप के बाद दोपहर 1 बजे के करीब आसमान में बादल छा गए. दिन में 3 बजे के बाद फिर से हल्की धूप खिलने के बाद शाम 6 बजे करीब मौसम बदल गया. शाम को आसमान में काले बादल छाने के साथ ही मसूरी सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश के साथ ही जमकर ओलावृष्टि व तेज हवाएं चलनी शुरू हो गईं. जिससे ठंड बढ़ गई.