उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी प्रशासन और टैक्सी एसोसिएशन के बीच तीखी नोकझोंक, टैक्सियों को शिफ्ट करने पर नहीं बनी बात

टैक्सियों को पिक्चर पैलेस स्टैंड और लाइब्रेरी स्टैंड से मसूरी के किक्रेंग पेट्रोल पंप के पास बनी पार्किंग पर शिफ्ट किये जाने को लेकर एसडीएम कार्यालय में तीखी नोकझोंक हो गई. बहस के दौरान कई बार टैक्सी एसोसिएशन ने बैठक का बहिष्कार किया. काफी समझाने के बाद टैक्सी एसोसिएशन पदाधिकारियों ने बैठक में प्रतिभाग किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 16, 2022, 5:28 PM IST

मसूरी: टैक्सियों को पिक्चर पैलेस स्टैंड और लाइब्रेरी स्टैंड से मसूरी के किक्रेंग पेट्रोल पंप के पास बनी पार्किंग पर शिफ्ट किये जाने को लेकर एसडीएम कार्यालय में तीखी नोकझोंक (Argument in Mussoorie SDM office) हो गई. दरअसल, मसूरी एसडीएम और सीओ द्वारा मसूरी कार ओनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ एसडीएम कार्यालय में बैठक बुलाई गई थी.

बैठक में टैक्सियों को मसूरी पेट्रोल पंप पर बनी पार्किंग में शिफ्ट किए जाने को लेकर बातचीक के दौरान एसडीएम मसूरी शैलेंद्र सिंह व सीओ मसूरी नीरज सेमवाल के साथ टैक्सी कार ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकुम रावत, महामंत्री सुंदर सिंह पंवार के बीच तीखी नोकझोंक हुई. दोनों के बीच जमकर बहस के दौरान कई बार टैक्सी एसोसिएशन ने बैठक का बहिष्कार किया. काफी समझाने के बाद टैक्सी एसोसिएशन पदाधिकारियों ने बैठक में प्रतिभाग किया.

मसूरी टैक्सी कार ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकुम सिंह रावत और सचिव सुंदर सिंह पंवार ने कहा कि वह किसी भी हाल में पेट्रोल पंप पर बनी पार्किंग पर टैक्सियों को शिफ्ट नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन और सरकार पार्किंग से शटल सेवा शुरू करना चाह रही है तो उसके लिए वह सहयोग कर सकते हैं लेकिन वहां से सभी टैक्सों को ले जाना संभव नहीं है क्योंकि पेट्रोल पंप पर बनी पार्किंग 212 वाहनों के लिए ही सीमित है और उनके पास 550 से ज्यादा टैक्सियां हैं.

उन्होंने सरकार और प्रशासन पर आरोप लगाया कि पार्किंग के ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए उन पर बेवजह का दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मसूरी की व्यवस्था को बनाए जाने के लिए वह हमेशा शासन और प्रशासन के साथ हैं लेकिन अगर उन्हें बेवजह परेशान किया जाएगा वो किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे. अगर उनको जबरदस्ती शिफ्ट किया गया तो उसका वह जमकर विरोध करेंगे.
ये भी पढ़ेंःसहकारिता विभाग की बिल्डिंग पर भू-माफियाओं का कब्जा, SDM ने निरीक्षण कर खाली कराने के दिए निर्देश

वहीं, मसूरी एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि मसूरी पिक्चर पैलेस और लाइब्रेरी टैक्सी स्टैंड पर बेवजह टैक्सियों के खड़े होने से यातायात में काफी बाधा होती है. ऐसे में प्रशासन द्वारा टैक्सी को नियोजित किए जाने को लेकर दोनों टैक्सी स्टैंड में 10 से 15 टैक्सियों को खड़े होने की व्यवस्था कर रहा है, बाकी टैक्सियों को मसूरी पेट्रोल पंप के पास बनी पार्किंग पर कुछ पैसे अदा करके पार्क किया जाएगा, जो रोटेशन में मसूरी के दोनों टैक्सी स्टैंड पर जाती रहेंगी. एसडीएम का कहना है कि उन्होंने अपनी बात टैक्सी एसोसिएशन के सामने रखी है लेकिन वो इस पर सहमति नहीं दे रहे हैं.

उधर, मसूरी सीओ नीरज सेमवाल ने कहा कि लॉ एंड आर्डर के साथ यातायात व्यवस्था को बनाए जाना पुलिस की जिम्मेदारी है. ऐसे में पुलिस प्रशासन के सहयोग से उच्च अधिकारी के निर्देशों के बाद मसूरी के दोनों टैक्सी स्टैंड से 10 से 15 टैक्सियों को छोड़कर सभी टैक्सों को पेट्रोल पंप के पास बनी पार्किंग पर शिफ्ट किये जाने की योजना है, जिसको लेकर लगातार वार्ता की जा रही है. उनको पूरी उम्मीद है कि टैक्सी एसोसिएशन उनके प्रस्ताव को मान लेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details