देहरादून: थाना प्रेम नगर क्षेत्र के टी-स्टेट में 2 दिन पहले 15 साल की छात्रा की हत्या मामले में आरोपी की उम्र को लेकर संशय बना हुआ है. इसी वजह से आज (शुक्रवार) आरोपी वयस्क है या नहीं इसका जन्म प्रमाण पत्र सीजेएम कोर्ट में उपलब्ध न होने के चलते सुनवाई टल गई. शनिवार को आरोपी का जन्म प्रमाण पत्र कोर्ट में पेश किया जाएगा, उसी के बाद सुनवाई होगी.
दरअसल, पुलिस द्वारा हत्यारोपी की शैक्षिक योग्यता के दस्तावेज स्कूल से समय पर उपलब्ध न होने के कारण इस मामले में यह निर्णय नहीं हो सका वो नाबालिग है या वयस्क. ऐसे में अब आरोपी के स्कूली से जन्म प्रमाण पत्र व अन्य शैक्षिक योग्यता के दस्तावेजों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिसके आधार पर सुनवाई कर निर्णय दिया जा सकता है. फिलहाल इस हत्याकांड मामले में आरोपी न्यायिक हिरासत में देहरादून की सुद्दोवाला जेल में बंद है.
इसे भी पढ़ें-देहरादून: कोर्ट में जबरन घुसा 12वीं का छात्र, हांफते हुए बोला- मैंने की है हत्या, करूंगा सरेंडर
बता दें कि बीते बुधवार (27 अक्टूबर) को प्रेमनगर क्षेत्र में चाय बागान के पास 11वीं कक्षा में पढ़ने वाला नाबालिग लड़की की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सरेंडर करने के लिए खुद कोर्ट पहुंचा था. कोर्ट से ही पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था, तभी इस पूरे मामले का खुलासा हुआ था.
फिल्मी स्टाइल में कोर्ट में घुसा: लड़के के कोर्ट में फिल्मी स्टाइल में सरेंडर किया था. दरअसल, एसीजेएम (चतुर्थ) की कोर्ट में एक केस की बहस चल रही थी. इसी बीच अचानक लड़का कोर्ट के अंदर जबरन घुसा और जज के सामने कहने लगा कि उसने प्रेम नगर में हत्या कर दी है और वो सरेंडर करना चाहता है. हालांकि, सरेंडर करने की प्रक्रिया सही न होने और अचानक कोर्ट में हत्या का जुर्म स्वीकार करने की बात किसी को समझ नहीं आई. ऐसे में कोर्ट के पैरोकार ने मौके पर पुलिस को बुलाया और आरोपी को उनके हवाले कर दिया.