देहरादून:उत्तराखंड आबकारी विभाग में प्रमोशन का मामला लगातार खटाई में पड़ता नजर आ रहा है. लंबे समय से पदोन्नति की प्रक्रिया में मेडिकल फिटनेस का तकनीकी पेंच निस्तारित होने की बजाय लंबित होता जा रहा है. ऐसे में एक बार फिर प्रमोशन प्रक्रिया के तहत तीसरी बार आबकारी के कुल 13 पदों के लिए मेडिकल कार्रवाई विभागीय स्तर पर कोरोनेशन अस्पताल में शुरू कर दी गई है. उधर एक के बाद एक तीसरी बार मेडिकल प्रक्रिया शुरू होने के चलते प्रमोशन से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी बार-बार होने वाली इस कार्रवाई से नाराज नजर आ रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले भी जुलाई 2020 और नवंबर 2020 को आबकारी प्रमोशन के तहत संबंधित अधिकारी कर्मचारियों का उत्तराखंड मेडिकल बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य प्रशिक्षण कराया जा चुका है. आबकारी और स्वास्थ्य विभाग के आपसी तालमेल में कमी के कारण वर्तमान समय तक शासन और आयोग में यह मेडिकल रिपोर्ट नहीं पहुंच सकी है. जिसके कारण प्रमोशन प्रक्रिया खटाई में पड़ी है.
पढ़ें-प्रदेश में 4 फरवरी से खुलेंगे डिग्री कॉलेज, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव