देहरादूनःउत्तराखंड में निजी अस्पतालों की तरफ से संक्रमितों के मौत के मामलों को देरी से दर्ज कराने पर शासन ने सख्त रुख अपनाया है. सचिव स्वास्थ्य ने एक बार फिर ऐसे अस्पताल प्रबंधकों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है.
उत्तराखंड में 400 से ज्यादा मरीजों की मौत पुराने आंकड़ों के आधार पर दिखाई गई है. हैरानी की बात यह है कि इसमें ज्यादातर मौतें हरिद्वार और देहरादून जिलों के अस्पतालों की हैं. खास बात ये भी है कि इस मामले पर एक निजी अस्पताल को नोटिस भी जारी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी कई निजी अस्पतालों से भी पुराने मौत के आंकड़ों को देरी से दर्ज करवाया गया है.