देहरादूनः उत्तराखंड राज्य में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जहां एक ओर लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने राज्य सरकार की नींद उड़ा रखी है, तो वहीं अब बैकलॉग को कम करने में भी स्वास्थ्य महकमा जुटा हुआ है. उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दस हजार के पार पहुंच गया है. प्रदेश में कोरोना के कुल केस 10,021 हो गए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 134 तक पहुंच गई है. वहीं, बैकलॉग 10,630 तक पहुंच गया है.
प्रदेश के भीतर कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही बैकलॉग भी काफी बढ़ गया है. हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 10 हजार 630 मरीजों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है. जिसमें सबसे अधिक अल्मोड़ा जिले में 1621 सैंपलों का रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं, सबसे कम नैनीताल जिले में 114 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.