उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: बढ़ रहा कोरोना सैंपल का बैकलॉग, स्वास्थ्य सचिव ने कही ये बात - उत्तराखंड में कोरोना सैंपल का बैकलॉग

प्रदेश में कोरोना के कुल केस 10,021 हो गए हैं. साथ ही कोरोना सैंपल का बैकलॉग भी 10,630 तक पहुंच गया है.

corona
बढ़ रहा कोरोना सैंपल का बैकलॉग

By

Published : Aug 11, 2020, 4:13 PM IST

Updated : Aug 11, 2020, 8:54 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड राज्य में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जहां एक ओर लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ने राज्य सरकार की नींद उड़ा रखी है, तो वहीं अब बैकलॉग को कम करने में भी स्वास्थ्य महकमा जुटा हुआ है. उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा दस हजार के पार पहुंच गया है. प्रदेश में कोरोना के कुल केस 10,021 हो गए हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 134 तक पहुंच गई है. वहीं, बैकलॉग 10,630 तक पहुंच गया है.

प्रदेश के भीतर कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही बैकलॉग भी काफी बढ़ गया है. हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 10 हजार 630 मरीजों की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है. जिसमें सबसे अधिक अल्मोड़ा जिले में 1621 सैंपलों का रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं, सबसे कम नैनीताल जिले में 114 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने दी जानकारी.

पढ़ेंः18 साल की मेहनत: पर्यावरण को नहीं पहुंचेगा नुकसान, ई-वेस्ट का होगा ये 'अंजाम'

इस मामले पर सूबे के स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही रिकवरी भी तेजी से हो रही है. हालांकि, बैकलॉग अभी 10 हजार है, जिसे 2 से 3 दिन में कंट्रोल कर लिया जाएगा. क्योंकि राज्य में जांच भी बढ़ाई जा रही है. उन्होंने कहा कि जो बैकलॉग हैं, वह लैब में हैं. इसके अलावा जो डेली सैंपल लैब पहुंच रहे हैं, उसका उसी दिन निस्तारण किया जा रहा है.

प्रदेश में बैकलॉग की स्थिति

जिला स्थिति
अल्मोड़ा 1621
बागेश्वर 574
चमोली 790
चंपावत 538
देहरादून 153
हरिद्वार 1521
नैनीताल 114
पौड़ी गढ़वाल 1087
पिथौरागढ़ 990
रुद्रप्रयाग 385
टिहरी गढ़वाल 1103
उधमसिंह नगर 1118
उत्तरकाशी 636
Last Updated : Aug 11, 2020, 8:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details