उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: आशारोड़ी चेक पोस्ट पर बरती जा रही सतर्कता, आने वालों का किया जा रहा परीक्षण - Vigilance is being exercised at the Asharodi border

देहरादून के आशारोड़ी बॉर्डर पर प्रतिदिन एक हज़ार से डेढ़ हज़ार तक लोग आ रहे हैं, जिनका स्वास्थ्य विभाग बड़ी सतर्कता से परीक्षण कर रहा है, अगर किसी को खांसी, जुकाम और बुखार या फिर 60 से ऊपर उम्र है तो उनका कोविड-19 टेस्ट किया जा रहा है.

Dehradun
आशारोड़ी बॉर्डर पर बरती जा रही सतर्कता

By

Published : May 17, 2020, 5:46 PM IST

Updated : May 17, 2020, 6:18 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में प्रवासियों को लाने का सिलसिला लगातार जारी है, जिसको लेकर देहरादून के आशारोड़ी बॉर्डर पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उत्तराखंड में आने वाले लोगों के पास अगर अनुमति है तभी उनको राज्य में प्रवेश करने दिया जा रहा है, साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम बड़ी ही सतर्कता से एक-एक यात्री की डिटेल के साथ-साथ थर्मल स्क्रीनिंग और कोविड-19 की जांच कर रही है और सैंपलों को जांच के लिए लैब में भेज रही है.

आशारोड़ी चेक पोस्ट पर बरती जा रही सतर्कता

बता दें, देहरादून के आशारोड़ी बॉर्डर पर प्रतिदिन एक हज़ार से डेढ़ हज़ार तक लोग आ रहे हैं, जिनका स्वास्थ्य विभाग बड़ी सतर्कता से परीक्षण कर रहा है, अगर किसी को खांसी, जुकाम और बुखार या फिर 60 से ऊपर उम्र है तो उनका कोविड-19 टेस्ट किया जा रहा है, जिनके सैंपल लैब में भेजे जा रहे है, हालांकि प्रवासियों का प्रदेश में जब से आना शुरू हुआ तब से देहरादून में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

पढ़े-बारिश और ओलावृष्टि से आलू में लगा झुलसा रोग, किसान मायूस

वहीं, थाना क्लेमेंट टाउन प्रभारी नरोत्तम बिष्ट ने बताया कि जिस तरीके से लगातार अन्य प्रदेशों से प्रवासियों को लाने का सिलसिला जारी है, उसको देखते हुए आशारोड़ी बॉर्डर पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है, जिसके पास अनुमति हैं उन्हीं लोगों को रजिस्टर में एंट्री कर के उत्तराखंड में जाने की अनुमति दी जा रही है और जिन लोगों के पास अनुमति नहीं है उन लोगों को यहां से वापस भेजा जा रहा है.

पढे-क्या क्वारंटाइन शख्स की पत्नी होना गुनाह? अस्पताल में घंटों तड़पती रही प्रेग्नेंट महिला

उन्होंने बताया कि लगातार जिन लोगों को प्रदेश में एंट्री दी जा रही है, उन लोगों की लगातार स्क्रीनिंग की जा रही है और साथ ही उनके सैंपल भी लिए जा रहे हैं. वहीं पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रख रही है और लगातार पीपीई किट व सुरक्षा के भी पुख्ता इंतेजाम किए जा रहे हैं.

Last Updated : May 17, 2020, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details