देहरादून: उत्तराखंड में प्रवासियों को लाने का सिलसिला लगातार जारी है, जिसको लेकर देहरादून के आशारोड़ी बॉर्डर पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. उत्तराखंड में आने वाले लोगों के पास अगर अनुमति है तभी उनको राज्य में प्रवेश करने दिया जा रहा है, साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम बड़ी ही सतर्कता से एक-एक यात्री की डिटेल के साथ-साथ थर्मल स्क्रीनिंग और कोविड-19 की जांच कर रही है और सैंपलों को जांच के लिए लैब में भेज रही है.
बता दें, देहरादून के आशारोड़ी बॉर्डर पर प्रतिदिन एक हज़ार से डेढ़ हज़ार तक लोग आ रहे हैं, जिनका स्वास्थ्य विभाग बड़ी सतर्कता से परीक्षण कर रहा है, अगर किसी को खांसी, जुकाम और बुखार या फिर 60 से ऊपर उम्र है तो उनका कोविड-19 टेस्ट किया जा रहा है, जिनके सैंपल लैब में भेजे जा रहे है, हालांकि प्रवासियों का प्रदेश में जब से आना शुरू हुआ तब से देहरादून में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
पढ़े-बारिश और ओलावृष्टि से आलू में लगा झुलसा रोग, किसान मायूस