देहरादून:विकासनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. कमल कुमार शर्मा ने एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए हरबर्टपुर में मजूमदार मेडिकल सेंटर को मानकों की अनदेखी व मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं दिखाने पर सील कर दिया.
झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई जारी, मेडिकल सेंटर को किया गया सील - हरबर्टपुर में
उत्तराखंड में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ अभियान जारी है. जिसके तहत विकासनगर में एक मेडिकल सेंटर को सील किया गया.
बता दें कि नायब तहसीलदार पंचम सिंह नेगी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया. कार्रवाई के दौरान एक महिला को पकड़ा गया, जो खुद को डॉक्टर की पत्नी बता रही थी. साथ ही अनुभव को आधार बता कर मरीजों का इलाज कर रही थी. वहीं डॉक्टर की डिग्री नहीं मिलने और जैविक कूड़े को सामान्य कूड़े में डालने पर नर्सिंग होम को सील कर दिया गया.
वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विकास नगर के अधीक्षक डॉ. शर्मा ने बताया कि झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध अभियान चलाया गया था. जिसमें हरबर्टपुर स्थित मजूमदार क्लीनिक को नियमों की अनदेखी पर सील कर दिया गया.