उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में HIV संक्रमण के मामलों में आई गिरावट, कैबिनेट मंत्री ने एड्स जागरूकता रैली का किया शुभारंभ - एचआईवी पॉजिटिविटी रेट में गिरावट

विश्व एड्स दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने एड्स जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर रावत ने कहा कि राज्य में एड्स की रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर काम किया जा रहा है. जिसकी वजह से एड्स संक्रमण में गिरावट आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 1, 2022, 4:52 PM IST

देहरादून: स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत (Health Minister Dr Dhan Singh Rawat ) ने देहरादून गांधी पार्क में विश्व एड्स दिवस (world AIDS Day) अवसर पर आयोजित एड्स जागरूकता रैली (AIDS awareness rally) का शुभारंभ किया. उन्होंने उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा आयोजित जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर रावत ने कहा कि राज्य में एड्स की रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर काम किया जा रहा है. जिसका नजीता है कि राज्य में एचआईवी पॉजिटिविटी रेट 0.48 से कम होकर 0.24 रह गया है, जो राज्य के लिए अच्छे संकेत हैं.

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि अभी तक प्रदेश में 5580 एड्स मरीज पंजीकृत हैं. जिनका उपचार 7 एआरटी केंद्रो में चल रहा है. एचआईवी संक्रमित को राज्य सरकार की ओर से निःशुल्क परामर्श और दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं. एड्स मरीजों की जांच का दायरा बढ़ाया गया है. साल 2015 में जहां 1.5 लाख लोगों की जांच हुई. वहीं, वर्तमान में 3.5 लाख लोगों की एचआईवी संक्रमण की जांच की गई. प्रदेश में प्रत्येक वर्ष लगभग 900 एचआईवी मरीज पंजीकृत किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:चमोली में शिक्षक ने छात्रा से किया दुष्कर्म का प्रयास, विरोध में एनएसयूआई ने फूंका पुतला

धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार एचआईवी संक्रमण मुक्त उत्तराखंड को लेकर गंभीर है. इसके लिये टीबी मुक्त उत्तराखंड की तर्ज पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. एचआईवी संक्रमितों की जांच, उपचार एवं परामर्श के लिये प्रदेशभर में 164 आईसीटीसी केंद्र एवं 7 एआरटी केंद्र स्थापित किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details