देहरादूनःकैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Dr. Dhan Singh Rawat) को स्वास्थ्य विभाग (health Department) की जिम्मेदारी मिलते ही उन्होंने कमान संभाल ली है. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) ने आईएमए (Indian Medical Association) के पदाधिकारियों और निजी अस्पताल संचालकों के साथ बैठक की. बैठक में प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से विस्तारपूर्वक चर्चा की व सुझाव मांगे.
बैठक में निजी अस्पताल संचालकों और आईएमए पदाधिकारियों ने उपचार के दौरान आयुष्मान कार्ड और गोल्डन कार्ड के उपयोग में आ रही समस्याओं को विभागीय मंत्री के सामने रखा. इस पर मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों में कार्ड धारकों को उपचार के दौरान आ रही दिक्कतों को शीघ्र दूर किया जाएगा. इसके लिए उन्होंने फोन पर ही स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी को निर्देश भी दिए.
अस्पताल संचालकों ने बताया कि राज्य के कई लोग ऐसे हैं जिनका नाम आयुष्मान भारत की सूची में अभी तक शामिल नहीं हो पाया है. वहीं मरीज की बीमारी का पता लगने से पूर्व के जांच के बिल और आपातकालीन चिकित्सा सुविधा के लिए योजना में कोई व्यवस्था नहीं है. इस पर विभागीय मंत्री ने कहा कि वह शीघ्र विभागीय अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक आयोजित कर आयुष्मान एवं गोल्डन कार्ड संबंधी समस्याओं का समाधान करेंगे.