देहरादून: स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने जन आरोग्य अभियान की शुरुआत (Dhan Singh Rawat launches Jan Arogya Abhiyan) की है. जिसके तहत कई गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंचेंगी और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी की जानकारी प्रदान करेंगी. धन सिंह रावत ने कहा उत्तराखंड सरकार एक व्यापक अभियान चला रही है, जिसका नाम हमने जन आरोग्य अभियान दिया है. इसके तहत 'एक कदम स्वच्छता की ओर और एक कदम स्वास्थ्य की ओर' का अभियान चलाया जाएगा.
उत्तराखंड में अब स्वास्थ्य विभाग लोगों के घरों तक स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों को पहुंचाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने जन आरोग्य अभियान की शुरुआत की है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें इस अभियान के महत्व और इसकी उपयोगिता की लोगों को जानकारी देंगे. धन सिंह रावत ने कहा करीब 1000 से अधिक सीएचओ की सूची हमारे पास है. जिनको हम ₹40,000 दे रहे हैं.
जन आरोग्य अभियान का शुभारंभ. ये भी पढ़ें:UKSSSC की जगह UKPSC से होगी समूह 'ग' की परीक्षा, CM धामी का बड़ा ऐलान
उन्होंने कहा वेलनेस सेंटर पर कभी 10 मरीज आते हैं और कभी 12 मरीज आते हैं. अब हमने यह बड़ा अभियान चलाया है, जिसके तहत सीएचओ मिनिमम 4 गांव में और मैक्सिमम 10 गांव में जाएंगे. यह अभियान 2 अक्टूबर से व्यापक अभियान चलाया जाएगा. इसमें टीवी मरीजों, जिन लोगों का आंखों का ऑपरेशन होना है, जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं, उन लोगों के कार्ड बनाने और डेंगू की रोकथाम का पूरा काम दिया गया है.
इसके साथ ही गांव में बुजुर्ग हैं, उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखना भी इनकी जिम्मेदारी होगी. पूरे प्रदेश में यह अभियान सबसे बड़ा हमारी सरकार चलाने जा रही है. उसके साथ ही प्रत्येक सीएचओ को निर्देशित भी किया गया है कि प्रत्येक दिन निदेशालय में वह रिपोर्ट करेंगे.