देहरादून: उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने, केन्द्रीय वित्त पोषित स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आमजन को उपलब्ध कराने की दिशा में राज्य सरकार निरंतर काम कर रही है. आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत राज्य में डिजिटल हेल्थ केयर इकोसिस्टम को मजबूत किया जा रहा है, जिसके तहत राज्य में अब तक 26 लाख से अधिक लोगों की डिजिटल हेल्थ आईडी बनाई जा चुकी है. राज्य में एकीकृत डिजिटल हेल्थ सिस्टम विकसित करने के लिये ग्रास रूट पर काम किया जा रहा है.
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में बुधवार को दिल्ली में मिशन स्टेरिंग ग्रुप (एमएसजी) की पहली बैठक में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने उपरोक्त तथ्य रखें. मीडिया को जारी एक बयान में Health Minister Dhan Singh Rawat ने बताया कि मिशन स्टेरिंग ग्रुप में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) को लेकर विस्तृत चर्चा की गई.
पढ़ें-NIT Uttarakhand के होंगे दो कैंपस, एक सुमाड़ी तो दूसरा श्रीनगर में होगा
उन्होंने बताया कि डिजिटल इंडिया को फोकस में रखते हुये जन-धन खातों की तर्ज पर Ayushman Bharat Digital Mission के तहत देशभर में प्रत्येक व्यक्ति का आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) बनाये जा रहे हैं. ताकि प्रत्येक व्यक्ति की मेडिकल हिस्ट्री को संरक्षित रखा जा सके और भविष्य में जरूरत पड़ने पर या फिर बीमार होने पर चिकित्सक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मेडिकल हिस्ट्री देखकर संबंधित व्यक्ति का सही उपचार कर सके.