उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में होगा स्वास्थ्य मंत्रियों का सम्मेलन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिले धन सिंह रावत, देवभूमि आने का दिया न्यौता

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने अपने दिल्ली दौरे में मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की. इस दौरान रावत ने केंद्रीय मंत्री से चारधाम यात्रा पर स्वास्थ्य सुविधाएं को लेकर बात की. इसके साथ ही धन सिंह रावत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को उधमसिंह नगर में एम्स सेटेलाइट सेटर के भूमि पूजन के लिए न्यौता दिया.

By

Published : May 9, 2023, 7:42 PM IST

Updated : May 9, 2023, 8:19 PM IST

dhan singh met mandaviya in delhi
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया से धन सिंह रावत की मुलाकात.

देहरादून: सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया से मुलाकात की. इस अवसर पर उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ उत्तराखंड में आयोजित होने वाली देशभर के स्वास्थ्य मंत्रियों के सम्मेलन को लेकर चर्चा की. धन सिंह रावत ने चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के केंद्र की ओर सहयोग को लेकर भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया.

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को उधमसिंह नगर जनपद में स्वीकृत एम्स सेटेलाइट सेटर के भूमि पूजन पर आमंत्रित किया, जिस पर उन्होंने अपनी सहमति प्रदान की है. मुलाकात के दौरान मंडाविया को प्रदेश संचालित स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई.
पढ़ें-अल्मोड़ा में नवजात की मौत के मामले पर स्वास्थ्य मंत्री सख्त, एक हफ्ते में मांगी रिपोर्ट

स्वास्थ्य मंत्रियों के सम्मलेन को लेकर उन्होंने बताया कि सम्मलेन में भविष्य की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का रोड़मैप तैयार किया जाएगा. रावत ने बताया कि चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किये जा रहे सहयोग को लेकर उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया, जिस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भविष्य में भी हरसंभव सहयोग करने की बात कही.

उन्होंने बताया कि चारधाम में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण व तीर्थयात्रियों को सुलभ चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए बीते माह केंद्र सरकार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत ₹32.85 करोड़ के अतिरिक्त बजट का प्रस्ताव भेजा गया था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकर के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए चारधाम यात्रा के लिये अतिरिक्त बजट मंजूर कर 28 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की थी.

Last Updated : May 9, 2023, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details