देहरादून: संभावित कोविड की तीसरी लहर की रोकथाम और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून के सभी विधायकों और अधिकारियों के साथ बैठक की. दून मेडिकल कॉलेज सभागार में हुए बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग और जिला प्रशासन को मेडिकल कॉलेज, शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए.
बैठक में धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ सामंजस्य बनाकर कार्य करने को कहा. उन्होंने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए. इसके लिए अधिकारियों, जिला प्रशासन और जन प्रतिनिधियों को आपस में सामंजस्य बना कर प्रभावी कदम उठाने को कहा.