उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधायकों और अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य मंत्री की बैठक, कोविड की रोकथाम के दिए निर्देश

कोविड रोकथाम और स्वास्थ्य सेवाओं को बहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने विधायकों और अधिकारियों संग बैठक की.

health-minister-dhan-singh-rawat-meeting
स्वास्थ्य मंत्री की बैठक

By

Published : Jul 13, 2021, 10:02 PM IST

देहरादून: संभावित कोविड की तीसरी लहर की रोकथाम और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने देहरादून के सभी विधायकों और अधिकारियों के साथ बैठक की. दून मेडिकल कॉलेज सभागार में हुए बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने विभाग और जिला प्रशासन को मेडिकल कॉलेज, शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए.

बैठक में धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों को स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ सामंजस्य बनाकर कार्य करने को कहा. उन्होंने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं को चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए. इसके लिए अधिकारियों, जिला प्रशासन और जन प्रतिनिधियों को आपस में सामंजस्य बना कर प्रभावी कदम उठाने को कहा.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा रद्द, हरिद्वार को कोरोना केंद्र नहीं बनाना चाहती सरकार

उन्होंने कहा जिलाधिकारी प्रत्येक माह जनपद की स्वास्थ्य सुविधाओं एवं वैक्सीनेशन कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे. बैठक में स्थानीय विधायकों ने अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्रों की स्वास्थ्य समस्याओं को सुदृढ़ बनाने के लिए अनेक सुझाव दिए. जिस पर विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये गए. अधिकतर विधायकों ने अपनी विधानसभा क्षेत्रों में वैक्सीनेशन अभियान को बढ़ाने तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का उच्चीकरण एवं पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध कराने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details