देहरादून: उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कोरोनेशन अस्पताल (Health Minister Dhan Singh Rawat at Coronation Hospital) में 10 बेड के आईसीयू का शुभारंभ (10 bed ICU inaugurated at Coronation Hospital ) किया. यह आईसीयू बीते एक साल से बनकर तैयार था, लेकिन अस्पताल में स्टाफ की कमी बनी हुई थी, अब जाकर इसका शुभारंभ हो पाया है. इससे पहले डॉक्टर धन सिंह रावत ने कोरोनेशन अस्पताल में स्टाफ की कमी को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. इसी क्रम में दून अस्पताल से 20 लोगों का स्टाफ मंगाया गया है.
इस मौके पर डॉ धन सिंह रावत ने कहा आज सरकार के 100 दिन का कार्यकाल पूरा हुआ है. इन 100 दिनों में उत्तराखंड में स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी प्रगति हुई है. उन्होंने कहा सरकार ने करीब पौने तीन सौ डॉक्टरों को पहाड़ों पर भेजा है. इन 100 दिनों में 10 पर्वतीय जिलों में एमबीबीएस चिकित्सकों की तैनाती भी हुई है.