उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून मेडिकल कॉलेज में लाइफ स्टाइल क्लीनिक का लोकार्पण, कैथ लैब का हुआ शिलान्यास - कैथ लैब

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने आज दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में कैथ लैब का शिलान्यास किया. करीब 5 करोड़ की लागत से इस कैथ लैब का निर्माण होना है. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कैथ लैब के लिए टेंडर की प्रक्रिया गतिमान है. जल्द ही अस्पताल में कैथ लैब संचालित होनी शुरू हो जाएगी.

Foundation stone of cath lab laid at Doon Medical College Hospital
दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में कैथ लैब का हुआ शिलान्यास

By

Published : Aug 18, 2022, 1:42 PM IST

Updated : Aug 18, 2022, 3:40 PM IST

देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में लाइफस्टाइल क्लीनिक का लोकार्पण (Lifestyle clinic inaugurated) हो गया है. चिकित्सालय के ओपीडी भवन की दूसरी मंजिल पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत(Health Minister Dhansingh Rawat) लाइफ स्टाइल क्लीनिक का लोकार्पण किया. इसके साथ ही आज कैथ लैब का भी शिलान्यास (Foundation stone of Cath Lab in Doon Medical College Hospital) किया गया.

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कैथ लैब का कार्य जल्द पूरा किया जाए, ताकि राज्य स्थापना दिवस पर इसकी शुरुआत हो सके. वहीं, उन्होंने कहा कि राज्य में संस्थागत प्रसव की स्थिति में सुधार हुआ है. 2015-16 में यह 68.6 प्रतिशत थी जो 2019 21 में 83.2 प्रतिशत हो गई है. इसे 100% करने का प्रयास किया जा रहा है.
पढे़ं-दो साल से रुकी जनगणना जल्द होगी शुरू, 2022 में इतनी हो सकती है उत्तराखंड की आबादी

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा राजकीय मेडिकल कॉलेजों में जल्द फैसिलिटी की कमी दूर की जाएगी. उन्होंने बताया चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड में 339 स्थाई असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है. 2600 स्टाफ नर्सों की भर्ती भी शीघ्र शुरू होगी. धन सिंह रावत ने बताया कैबिनेट ने वरिष्ठता के आधार पर नर्सों की भर्ती का निर्णय लिया था जिसका जल्द शासनादेश जारी होगा.

दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में कैथ लैब का हुआ शिलान्यास

दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना ने कहा कि लाइफ स्टाइल क्लीनिक के शुरू होने से मरीजों को बेहतर स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध होंगी. उन्होंने बताया कि कैथ लैब का आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने शिलान्यास किया है. बहुत जल्दी उत्तराखंड के पहले सरकारी मेडिकल कॉलेज में कैथ लैब बनकर तैयार हो जाएगी. इससे हार्ट के मरीजों का बेहतर इलाज हो सकेगा.
पढे़ं-अलकनंदा घाटी में बने 500 से ज्यादा लैंडस्लाइड जोन, भू वैज्ञानिकों का चौंकाने वाला खुलासा

बता दें कि हार्ट के मरीजों को सरकारी अस्पतालों में कैथ लैब ना होने की वजह से प्राइवेट अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता था. करीब 5 करोड़ की लागत से इस कैथ लैब का निर्माण होना है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि टेंडर की प्रक्रिया गतिमान है. जल्द ही अस्पताल में कैथ लैब संचालित हो जाएगी.

Last Updated : Aug 18, 2022, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details