देहरादून: उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य महानिदेशालय में एनएचएम के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में एनएचएम से कोविड रिस्पॉन्स पैकेज को लेकर चर्चा की गई. धन सिंह रावत ने बताया कि बैठक में 7 जिलों में 23-23 करोड़ रुपए के क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनाने पर भी समीक्षा की गई. इसके फायदे बताते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज में क्रिटिकल कंडीशन होने की सूरत में उसका इलाज वहीं किया जा सकेगा.
उन्होंने बताया कि उप जिला और जिला चिकित्सालय को अलग से अतिरिक्त बेड उपलब्ध कराए जाएंगे, ताकि मरीज को देहरादून रेफर न किया जा सके और उस मरीज का इलाज वहीं जिले में हो सके. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से मरीजों को सवा चार सौ दवाइयां मुफ्त दी जा रही है और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने और घर तक छोड़ने के लिए अलग व्यवस्थाएं बनाई गई है. मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड HC ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 455 पदों के लिए जारी विज्ञप्ति को किया निरस्त