देहरादूनः लोक पर्व हरेला के मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Dr. Dhan Singh Rawat) ने स्वास्थ्य महानिदेशालय में पौधरोपण किया. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने 22 मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंप कर सरकारी नौकरी की सौगात दी. इसके अलावा महानिदेशालय में अधिकारी वर्ग के रिक्त पदों की डीपीसी करने सहित मैनेजमेंट के खाली पदों को दो हफ्ते के भीतर भरने के निर्देश अधिकारियों को दिए. साथ ही कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए विभागीय अधिकारियों को अभी से तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश दिए.
हरेला पर्व के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशालय पहुंचे. वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर स्वास्थ्य मंत्री ने महानिदेशालय परिसर में रूद्राक्ष का पौधा लगाया. इस मौके पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कहा कि हरेला पर्व उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़ा पर्व है, जो हमें प्रकृति से जुड़े रहने का अहसास कराता है. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए. तभी हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा.