उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य मंत्री ने जनसंख्या वृद्धि पर जताई चिंता, नसबंदी के लगेंगे 215 कैंप - Uttarakhand Health Department

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) ने जनसंख्या वृद्धि को लेकर चिंता जाहिर की. रावत ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि से उत्पन्न समस्याओं के समाधान को लेकर समय-समय पर ऐसे पखवाड़े आयोजित किये जाने जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि राज्यभर में आयोजित जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े में जनसंख्या नियंत्रण के सभी चिकित्सा उपायों एवं संसाधनों का प्रचार-प्रसार किया जायेगा. जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े में प्रदेशभर में 215 कैंप लगाये जायेंगे, जिनमें 18 सर्जनों के माध्यम से लैप्रोस्कोपिक महिला नसबंदी सेवाएं दी जायेंगी. जबकि 20 सर्जन के माध्यम से मिनी लैप महिला नसबंदी कराई जायेगी.

Health Minister Dhan Singh Rawat
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत

By

Published : Jul 12, 2022, 2:21 PM IST

देहरादून: स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत (Health Minister Dhan Singh Rawat) ने जनसंख्या वृद्धि को लेकर चिंता जाहिर की. साथ ही जनसंख्या वृद्धि से उत्पन्न समस्याओं के समाधान को लेकर उन्होंने राज्य में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा संचालित करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये. यह पखवाड़ा 11 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक राज्य के सभी जनपदों में आयोजित होगा, जिसकी शुरुआत बीते दिन से हो चुकी है. कार्यक्रम में जनसंख्या स्थिरीकरण के लिये सभी चिकित्सा उपायों एवं संसाधनों का प्रचार-प्रसार किया जायेगा. इसके साथ ही जनसंख्या नियंत्रण को लेकर लोगों को जागरूक किया जायेगा. जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े में प्रदेशभर में 215 कैंप लगाये जायेंगे, जिनमें 18 सर्जनों के माध्यम से लैप्रोस्कोपिक महिला नसबंदी सेवाएं दी जायेंगी. जबकि 20 सर्जन के माध्यम से मिनी लैप महिला नसबंदी कराई जायेगी.

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर विभागीय अधिकारियों को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर प्रदेशभर में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत यह पखवाड़ा राज्य के प्रत्येक जनपदों में 24 जुलाई तक चलेगा, जिसकी शुरुआत बीते दिन से हो गई है. जिसके उपरांत विभागीय अधिकारियों से पखवाड़े का फीडबैक लिया जायेगा. रावत ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि से उत्पन्न समस्याओं के समाधान को लेकर समय-समय पर ऐसे पखवाड़े आयोजित किये जाने जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि राज्यभर में आयोजित जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े में जनसंख्या नियंत्रण के सभी चिकित्सा उपायों एवं संसाधनों का प्रचार-प्रसार किया जायेगा.

पढ़ें-श्रीनगर: डांग क्षेत्र को धन सिंह रावत की सौगात, 23 लाख से बनेगी पार्क

विभागीय मंत्री रावत ने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े में प्रदेशभर में 215 कैंप लगाये जायेंगे, जिनमें 18 सर्जनों के माध्यम से लैप्रोस्कोपिक महिला नसबंदी सेवाएं दी जायेंगी. जबकि 20 सर्जन के माध्यम से मिनी लैप महिला नसबंदी कराई जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details