उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ मंत्री ने किया कोरोनेशन अस्पताल का औचक निरीक्षण, आईसीयू में व्यवस्था बनाने के दिये निर्देश - surprise inspection of Coronation Hospital

स्वास्थ मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कोरोनेशन अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आईसीयू की सुविधाएं मरीजों को देने के निर्देश दिये. स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा अस्पताल के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मरीजों को अस्पताल में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

Health Minister Dhan Singh did surprise inspection of Coronation Hospital
स्वास्थ मंत्री धन सिंह ने किया कोरोनेशन अस्पताल का औचक निरीक्षण

By

Published : Jul 15, 2022, 7:18 PM IST

देहरादून: राजकीय जिला अस्पताल कोरोनेशन में 30 जून को स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने उद्घाटन किया था. उसके बाद से स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत कोरोनेशन अस्पताल में मरीजों को बेहतर उपचार दिलाने के उद्देश्य से अस्पताल की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसी कड़ी में बृहस्पति रात अचानक उन्होंने कोरोनेशन अस्पताल परिसर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों और स्टाफ के बारे में जरूरी जानकारी ली.

डॉ धन सिंह रावत ने आईसीयू कक्ष का भी निरीक्षण किया. जहां 10 बेड के आईसीयू में मात्र 3 मरीज भर्ती थे. उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई कि एक ओर मरीज आईसीयू में बेड के लिए परेशान हैं, और यहां बेड खाली पड़े हुए हैं. उन्होंने कहा आईसीयू का उद्घाटन हो चुका है तो इसमें मरीजों को पूरी तरह से क्यों भर्ती नहीं किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा अस्पताल के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि मरीजों को अस्पताल में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए.

पढे़ं-CM धामी ने किया प्रदेश की सबसे बड़ी केंद्रीयकृत रसोई का उद्घाटन, 35 हजार बच्चों के लिए बनेगा मिड डे मील

गौरतलब है कि लंबे समय के बाद 30 जून को स्वास्थ्य मंत्री ने आईसीयू का उद्घाटन किया. इसके सफल संचालन के निर्देश दिए थे, लेकिन उन्हें शिकायत मिल रही थी कि मरीजों को भर्ती करने की वजह सरकारी अस्पताल रेफर किया जा रहा है. जिसके बाद डॉ धन सिंह रावत ने अस्पताल का दौरा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details