ऋषिकेश:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश ने गुरुवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य का हेल्थ बुलेटिन जारी किया. एम्स के मुताबिक, अब उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार है. उनका स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर स्थिति में है.
पढ़ें-लव जिहाद कानून की सायरा बानो ने की वकालत, कहा- उत्तराखंड में भी हो लागू
बता दें कि बीते रविवार को राज्यपाल मौर्य की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद सोमवार को उन्हें ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था. अब उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है.
इस बारे में जानकारी देते हुए एम्स अस्पताल प्रशासन के डीन, प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने बताया कि उनका स्वास्थ्य पहले से बेहतर है. अब उन्हें सर्दी-जुकाम की शिकायत भी मामूली रह गयी है. इस दौरान उनमें किसी प्रकार का कोविड का कोई नया लक्षण विकसित नहीं हुआ है. उनका स्वास्थ्य स्थिर है. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए हैं. स्वस्थ्य होने पर जल्दी ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.