ऋषिकेश: देश दुनिया में जारी कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की ऋषिकेश में आयोजित बैठक में इस लापरवाही का खुलासा हुआ है. जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को लापरवाही पर फटकार लगाई है.
दरअसल, देहरादून से ऋषिकेश क्षेत्र के लिए मास्क और सैनिटाइजर की खेप भेजी गई थी, लेकिन उसमें से सिर्फ 60 फीसदी मास्क और सैनिटाइजर ही ऋषिकेश पहुंचे. लापरवाही पर अग्रवाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है. उन्होंने क्षेत्र में कोराना बचाव से संबंधित तमाम उपकरण व अन्य जरूरी सामान पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.