उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर - Health department uttarakhand

उत्तराखंड में कोरोना का कहर अभी भी जारी है. इसी क्रम में उत्तराखंड में भी टीकाकरण अभियान काफी तेजी से चल रहा है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग अब टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए रणनीति तैयार कर रहा है.

vaccination-campaign
vaccination-campaign

By

Published : Jun 27, 2021, 11:48 AM IST

देहरादून:देशभर में टीकाकरण अभियान जोरों शोरों से चल रहा है. इसी क्रम में उत्तराखंड में भी टीकाकरण अभियान काफी तेजी आई है. हालांकि, कई बार वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा उपलब्धता न होने के चलते स्वास्थ्य महकमे को कई स्लॉट बंद करने पड़ते हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अब टीकाकरण अभियान में तेजी और निरंतरता लाने के लिए रणनीति तैयार कर रहा है. वहीं, अब वैक्सीनेशन के कार्य में स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक संगठनों के साथ ही युवाओं की मदद लेने पर भी विचार कर रहा है. ताकि से तेजी के साथ टीकाकरण अभियान को प्रदेश में पूरा किया जा सके.

स्वास्थ्य विभाग सामाजिक संगठनों की लेगा मदद.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती ने बताया कि अभी तक देहरादून में 8 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. लेकिन पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पा रही है. जिसकी वजह से शनिवार को टीकाकरण में कमी देखी गई है. देहरादून सीएमओ ने बताया कि अगर केंद्र सरकार से उन्हें पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध हो जाए और उन्हें फ्रीहैंड छोड़ दिया जाए तो टीकाकरण अभियान काफी तेजी से चलाया जा सकता है.

पढ़ें:मुख्यमंत्री उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा, BJP- कांग्रेस आमने-सामने

उन्होंने कहा कि जैसे ही पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन मिलेगी उसके तहत यह प्लान किया गया है कि जो सामाजिक संगठन और युवा वैक्सीनेशन में मदद करना चाहते हैं, स्वास्थ्य महकमा उनकी मदद लेगा. वर्तमान समय तमाम समाजिक संगठन और युवा मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं. हालांकि वर्तमान समय में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है जिसे चलते तमाम स्लॉट को बंद कर दिया गया है. शनिवार को अधिकांश, सेकंड डोज वालों को ही वैक्सीन लगाया गया है. ऐसे में जल्द ही वैक्सीन मिलने की उम्मीद है जिसके बाद सोमवार से सभी स्लॉट को फिर से शुरू कर दिया जाएगा.

कोरोना टेस्ट कराने से बच रहे है लोग
देहरादून सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती ने बताया कि देहरादून जिले में वैक्सीनेशन के लिए अधिक जोर दिया जा रहा है. लेकिन जिस तरह से वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में काफी कमी देखी जा रही है ऐसे में लोगों के भीतर कोरोना के प्रति डर भी खत्म होने लगा है. क्योंकि, कोरोना टेस्ट के लिए लोगों की संख्या में काफी कमी आ गई है. हालांकि, अब लोगों को कोरोना टेस्ट कराने लिए मोटिवेट करना पड़ रहा है. इसके लिए कई मोबाइल टीम्स ब्लॉकों में जाकर घर-घर सैंपलिंग कर रहे हैं.

पढ़ें:मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत शहीद मनदीप सिंह नेगी को देंगे श्रद्धांजलि, परिजनों को ढांढस बधाएंगे

देहरादून के बॉर्डर पर दिया जा रहा है विशेष ध्यान
देहरादून के सीएमओ ने बताया कि देहरादून के बॉर्डर पर सैंपलिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जो भी देहरादून में आ रहे हैं उन सभी लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. इसके लिए देहरादून जिले में आईएसबीटी, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, ऋषिकेश बस स्टैंड, आशारोड़ी चेक पोस्ट, रायवाला समेत कई जगहों पर टेस्ट किया जा रहा है. हालांकि, इसमें पुलिस प्रशासन के सहयोग की वजह से ही अच्छी मात्रा में सैंपलिंग कलेक्ट कर पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details