देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब मौतों का आंकड़ा भी स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है. उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों की मौत को हफ्तों और महीनों बाद रिकॉर्ड में शामिल करने के मामले में जांच की तैयारी की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग फिलहाल इस मामले का विश्लेषण में जुटा हुआ है.
उत्तराखंड में कुल 89 मरीजों की मौत के मामलों को छुपाने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग अंदरूनी विश्लेषण में जुटा है कि आखिरकार मौत के आंकड़ों को इतने दिनों तक क्यों सामने नहीं लाया गया? स्वास्थ्य विभाग में फिलहाल गड़बड़ी किस स्तर पर हुई इसे लेकर विश्लेषण किया जा रहा है. जबकि मामले के सामने आने के बाद इसकी अलग से जांच भी करवाई जाएगी.