उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़ों के मामले में जांच करेगा स्वास्थ्य विभाग - Corona cases in Uttarakhand

उत्तराखंड में सरकारी और निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा छुपाने को लेकर मामला गर्म हो गया है. कोरोना से मौतों को छुपाने के मामले में अब स्वास्थ्य विभाग जांच की तैयारी में है.

health-department-will-investigate-to-hide-the-death-from-corona
कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़ों के मामले में जांच करेगा स्वास्थ्य विभाग

By

Published : Oct 19, 2020, 9:57 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब मौतों का आंकड़ा भी स्वास्थ्य विभाग के लिए परेशानी खड़ी कर रहा है. उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों की मौत को हफ्तों और महीनों बाद रिकॉर्ड में शामिल करने के मामले में जांच की तैयारी की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग फिलहाल इस मामले का विश्लेषण में जुटा हुआ है.

कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़ों के मामले में जांच करेगा स्वास्थ्य विभाग

उत्तराखंड में कुल 89 मरीजों की मौत के मामलों को छुपाने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग अंदरूनी विश्लेषण में जुटा है कि आखिरकार मौत के आंकड़ों को इतने दिनों तक क्यों सामने नहीं लाया गया? स्वास्थ्य विभाग में फिलहाल गड़बड़ी किस स्तर पर हुई इसे लेकर विश्लेषण किया जा रहा है. जबकि मामले के सामने आने के बाद इसकी अलग से जांच भी करवाई जाएगी.

पढ़ें-हंसी की मदद करेगी सरकार, परिवार से मिलाने का उठाया बीड़ा, इलाज का खर्च भी उठाएगी

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में हुई कोरोना से मौत को लेकर जब पूरी डिटेल जुटानी शुरू की तो पता चला की मौत के कुल आंकड़ों में 89 मरीजों के मौत का आंकड़ा कम है. यह बात सामने आते ही विभाग में हड़कंप मच गया. इस पर निजी अस्पतालों से मौत के आंकड़े छुपाने को लेकर जवाब तलब भी किया गया. लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग इस मामले का अलग से विश्लेषण कर जांच भी कराने की तैयारी कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details