देहरादूनःगुजरात में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण परिषद के 14वें सम्मेलन में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने शिरकत की और उत्तराखंड का पक्ष रखा. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को और अधिक सुदृढ करने एवं भविष्य की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए स्वास्थ्य विभाग के जल्द डिजिटलीकरण करने की बात कही.
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने प्रदेश में स्वास्थ्य सेक्टर को डिजिटलाइजेशन करने की बात रखी. साथ ही उन्होंने राज्य के प्रत्येक नागरिक का डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड बनाने, प्रत्येक एम्स में प्रतिनिधि नियुक्त करने की बात कही. उन्होंने चिंतन शिविर में राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों को हवाला देते हुए एनएचएम कार्मिकों की वेतनवृद्धि, ब्लाॅक स्तर पर डाॅक्टरों के लिए आवासों का निर्माण एवं एयर एम्बुलेंस सेवा के विस्तार की मांग भी रखी.
ये भी पढ़ेंःपर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना में मिलेगी छूट, एयर एम्बुलेंस सेवा को बढ़ाने की भी मांग
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने आश्वासन देते हुए कहा कि उत्तराखंड एवं पूर्वोत्तर राज्यों की विषम परिस्थितियों को देखते हुए मानकों में शिथिलता प्रदान की जाएगी. मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि स्वास्थ्य चिंतन शिविर में प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर उत्तराखंड में एयर एम्बुलेंस सेवा (Uttarakhand Air Ambulance Service) को आगामी वर्षों के लिए विस्तारित करने, एनएचएम कार्मिकों की वेतनवृद्धि के लिए मानकों में शिथिलता प्रदान करने की मांग रखी है.