देहरादून: कोविड-19 को लेकर वैक्सीनेशन पर तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस कड़ी में उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य विभाग इससे जुड़ी तमाम तैयारियों में जुट गया है. खास बात यह है कि शासन की तरफ से स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्यकर्मियों का डाटाबेस तैयार करने के निर्देश दिए गये हैं, ताकि वैक्सीन आने के बाद पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीनेशन किया जा सके.
प्रदेश में वैक्सीन आने के बाद सबसे पहले राज्य के सरकारी और निजी स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीनेशन किया जाएगा. स्वास्थ्यकर्मियों में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी शामिल हैं. खास बात यह है कि अब स्वास्थ्यकर्मियों का डाटा तैयार करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को मिल चुके हैं. इसमें जिले और ब्लॉक स्तर पर टास्क फोर्स का गठन करने के साथ ही उन्हें प्रशिक्षित भी किया जाएगा.